आठ साल के बेटे मोहित ने अपनी माँ को बताया,अम्मा मेरी दोनों आँखों में हल्का-हल्का सा दर्द रहने लगा है।मुझे कोई चीज साफ साफ दिखायी भी नहीं देती।
माँ ने जब यह सुना तो वह सन्न रह गई। तुरंत मोहित को अपने पास बुलाकर उसकी दोनों आंखों को गौर से देखा और बोली, बेटा वैसे तो तुम्हारी आंखें साफ दिखाई दे रही हैं। कहीं कोई गांठ-गुहेरी या लालामी नज़र नहीं आ रही है। फिर भी नेत्र चिकित्सक को दिखाना ही अच्छा रहेगा।
चल चलके डॉ0 सुचक्षु विद्यार्थी को दिखा लेते हैं।शहर के बड़े ही फेमस आई सर्जन हैं।
बिना समय गंवाए माँ मोहित को लेकर नेत्र विशेषज्ञ
के "अमर ज्योति"नेत्र चिकित्सालय पहुँच गयी। वहां पहुंचकर तुरंत 800/- का पर्चा बनवाकर बारी आने की प्रतीक्षा करने लगी और दोनों आंखें बंद करके माँ भगवती से बेटे के निरोगी होने की प्रार्थना करने लगी।
तभी कंपाउंडर ने मोहित का नाम पुकारते हुए अंदर आने को कहा। माँ शीघ्र ही डॉक्टर साहब के चेम्बर में पहुंच गई।
डॉक्टर ने बड़ी ही बारीकी से मोहित की आंखों का परीक्षण किया। और माँ को बताया कि बच्चे की आंखों में ऐसी कोई बड़ी समस्या तो दिखाई नहीं दे रही। फिर भी मैं आँखों मे डालने की और खाने की दवा दे रहा हूँ। एक हफ्ता खिलाकर बताएं। बच्चे के खाने-पीने का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
हरी सब्ज़ियां,मौसमी फलों के साथ-साथ दूध,दही, घी,अंकुरित दालों की मात्रा बढ़ा दें तो अच्छा रहेगा। एक महत्वपूर्ण सलाह यह है कि ज्यादा टी.वी,मोबाइल और पढ़ाई का सही तरीके से न करना भी विशेष रूप से हानिकारक होगा।
माँ बड़ी तल्लीनता से मोहित के इलाज को अंजाम देती।और उसके खाने-पीने में भी कोई कोताही न करती। रोज़ भगवान के मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाना भी न भूलती।
कुछ ही दिनों में मोहित बिल्कुल भला चंगा हो गया। अथक प्रयास से वह आयकर अधिकारी बनकर देश सेवा करने लगा। माँ ने बड़े ही चाव से उसका विवाह उसी की पसंद से उसकी सहकर्मी वंदना से करा दिया।
दोनों साथ-साथ ऑफिस जाते और एक साथ ही घर लौटकर अपने शयन कक्ष में चले जाते। दिन ढले उठने पर सैर-सपाटे को निकाल जाते।
बेचारी माँ दो बातें करने को भी तरसती रह जाती।
उनकी व्यस्तता को देखते हुए उनसे अपनी कोई इच्छा भी व्यक्त न कर पाती।
एक दिन हिम्मत करके मोहित को पास बुलाकर कहा बेटा मेरी आँखों में कई दिन से बड़ी खुजली हो रही है। तेज जलन के साथ आंखों में सूजन भी आ रही है। शायद चश्मे का नंबर ही बदल गया हो। बेटा समय निकालकर किसी डॉक्टर को दिखा दे तो अच्छा रहेगा।
अच्छा माँ कहकर मोहित कमरे में चला गया।,,,, माँ कई दिन तक इसी इंतज़ार रही कि आज चले,आज चले। हारकर माँ ने अपनी पुत्र वधू वंदना को बुलाकर डॉक्टर को दिखाने की बात कही।
वंदना ने बड़े ही रूखे स्वर में कहा ऐसी भी क्या जल्दी है करवा देंगे। आपको कौन सा दफ्तार जाना है। गुलाब जल रखा है उसे दिन में दो,तीन बार डाल लिया करो।
उम्र के साथ आंख,कान,दांत तो कमज़ोर हो ही जाते हैं।
आपके साथ भी तो उम्र का तकाज़ा है। पचासी साल की उम्र में आंखे नयी तो हो ही नहीं जाएंगी।
माँ खून का सा घूँट पीकर रह गयी और ऐसे जीने से तो मौत भली कहकर चुपचाप बरांडे में पड़ी कुर्सी पर जाकर बैठ गयी।
तभी मोहित हाथ में गुलाब जल की शीशी लेकर माँ के पास आया और बोला देखो माँ वंदना तुम्हारा कितना खयाल रखती है। उसने तुम्हारे लिए यह गुलाब जल भेजा है। इसकी एक-एक बून्द दोनों आंखों में डालती रहो यही काफी है तम्हारे लिए।
माँ ने शीशी हाथ लेते हुए कहा जीते रहो बेटा।
✍️ वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी"
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, भारत
मोबाइल फोन नंबर 9719275453
-------------